इटारसी। राजकीय राजमार्ग पर सेमरी हरचंद के पास तेज रफ्तार एक बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ। हादसे में बाइक चालक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि साथ बैठे दूसरे युवक की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही 100 डॉयल स्टॉफ मौके पर पहुंचा और उन्हें माखननगर अस्पताल लेकर गए। घायल युवक को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर किया। मृतक छत्रपाल यादव और घायल पंकज दमाड़े दोनों ही न्यूयार्ड इटारसी के निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक छत्रपाल यादव (35) इलेक्ट्रिक काम करता है। पंकज की चाय-नाश्ते की होटल है। दोनों पिपरिया के पास मटकुली गए थे। रात करीब 10 से 11 बजे के बीच पिपरिया से इटारसी की ओर लौटते समय सेमरीहरचंद और माखननगर के बीच में गुराड़िया बस स्टैंड के पास सड़क के दाहिनी ओर ग़लत दिशा में बाइक एक पेड़ से टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी थी कि छत्रपाल यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।