पेंट्रीकार के मैनेजर से मारपीट करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

पेंट्रीकार के मैनेजर से मारपीट करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

इटारसी। पेंट्रीकार के मैनेजर से मारपीट और बंधक बनाने के तीनों आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उन पर मैनेजर से डेढ़ लाख रुपए लूट का भी आरोप है। जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हैं, फिलहाल उनका पता नहीं चल सका है। उल्लेखनीय है कि कांट्रेक्टर रवि तिवारी के पुत्र सुमंत तिवारी व उसके दो साथियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने और डेढ़ लाख रुपए लूटने का का मामला जीआरपी थाने में पेंट्रीकार के मैनेजर की शिकायत पर दर्ज हुआ है।

क्या है मामला

इटारसी जंक्शन पर आई बनारस-उदना एक्सप्रेस के पेंट्रीकार मैनेजर को बंधक बनाकर मारपीट व डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा लूटने का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मैनेजर ने आरोपियों पर 4-5 घंटे तक बंधकर बनाकर मारपीट और बाथरुम की सफाई कराने का आरोप भी लगाया है। मामले में मैनेजर की शिकायत पर जीआरपी थाने में सुमंत तिवारी समेत 3 लोगों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया। पेंट्रीकार के ठेकेदार ने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड व जीएम को वीडियो समेत पोस्ट ट्वीट किए। फरियादी संदीप सिंह राजावत नयागांव जिला भिंड वर्तमान में सूरत (गुजरात) में रह रहा है। पिंटू यादव निवासी सूरत (गुजरात) जो रेल्वे से ठेका लेकर ट्रेनों मे पेंट्रीकार चलाता है। ट्रेन 09065-66 सूरत-छपरा-सूरत हमसफर एक्सप्रेस एवं 20929-30 बनारस/उधना एक्सप्रेस में साइड पेंट्रीकार में वो मैनेजर का काम करता है। दोनों ट्रेनें साप्ताहिक ट्रेन है, इटारसी के सुमंत तिवारी के पास दोनों ट्रेनों के पेंट्रीकार का ठेका है। पिंटू यादव सुमंत तिवारी से भाड़े पर ठेका लेकर साइड पेंट्रीकार चलाता है। 3 मार्च को ट्रेन 20930 बनारस/उधना भोले नागरी एक्सप्रेस उधना जा रही थी, इटारसी रेलवे स्टेशन पर शाम 06.45 बजे ट्रेन आकर रुकी। तभी ठेकेदार सुमंत तिवारी का कर्मचारी सुमित, मैनेजर संदीप सिंह राजावत को सुमंत के आफिस ले गया। वहां सुमंत ने अपने साथी छोटू व मोनू के साथ पुराने हिसाब-किताब का हवाला देकर मैनेजर से मारपीट की। मैनेजर का कहना है कि बैग में रखे 1 लाख 56 हजार रुपए और ट्रेन में चलने की आईडी,आधार कार्ड, पेन कार्ड,की फोटो भी छीन लिए। उसे करीब 4-5 घंटे बैठाकर रखा और बाथरूम की सफाई भी कराई।

इनका कहना है

फिलहाल आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। पेंट्रीकार मैनेजर ने सुमंत तिवारी व उसके दो साथियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने और डेढ़ लाख रुपए लूटने का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरएस चौहान, थाना प्रभारी जीआरपी

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!