वारदात में प्रयुक्त हथियार और बाइक भी जब्त
होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने के तीन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में उपयोग की गई माउजर और बाइक को जब्त किया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है और मामला शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे का है।
वारदात के बाद एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur) के मार्गदर्शन, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) के निर्देशन व एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई संतोष सिंह चौहान (TI Santosh Singh Chauhan) ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को फरियादी आकाश पांडेय पिता महेश पांडेय 32 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने दोस्त सागर तिवारी के साथ उसकी कार एम.पी. 04 सीएस 7426 से एसपी आफिस चौराहे के पास खड़ी मेरी क्रेटा कार को उठाने आ रहे थे रात्रि करीब 1 बजे करीब वह कार से उतरा और एसपी आफिस चौराहे रोड किनारे बाथरूम करने लगा। इतने में शरद मांझी, उदय ठाकुर, तरूण पटेल अपनी मोटर साइकिल से आये और शरद मांझी तथा उदय ठाकुर ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करते हुए शरद तथा तरुण मारपीट करने लगे। इतने में उदय ठाकुर ने अपने पास रखी माउजर से गोली चला दी जो फरियादी के पेट के बाजू से निकल कर जमीन में चली गई।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी शरद मांझी, उदय ठाकुर, तरुण पटेल के विरुद्ध अपराध कायम पर विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल उनि रामप्रसाद कवरेती के साथ पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निकली। 24 घंटे के भीतर ही प्रकरण के आरोपी शरद मांझी एवं तरुण पटेल को देवा माई समाधि के पास से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया एवं घटना में प्रयुक्त माउजर को शरद मांझी के कब्जे से व पल्सर मोटर सायकल को तरुण पटेल के कब्जे से जब्त की। प्रकरण में अन्य आरोपी उदय ठाकुर की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि रामप्रसाद कवरेती, कार्यवाहक उनि धर्मेंद्र दुबे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रीतम बावरिया, शैलेन्द्र, योगेश यादव, महेंद्र गौर, सौरभ जाटव, महेन्द्र चौहान, सुनील साहू, लोकेश, गौरव तिवारी एवं सब्लू यादव का योगदान रहा है।