पूजन सामग्री में मिलावट पर हो रासुका की कार्रवाई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मकर संक्रांति के दिन प्रशासन ने चयन कॉलोनी में रिजवान कुरैशी के घर, कारखाना और गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अमानक घी बरामद किया था। इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल (JYOTI BANSAL) की शिकायत पर नर्मदा सेल्स एजेंसी (Narmada Sales Agency) के संचालक रिजवान कुरैशी (RIZWAN QURESHI) पर इटारसी पुलिस थाने में धारा 420, 468, 272, 273 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।
रिजवान कुरैशी हिंदुओं के पूजन में उपयोग सामग्री की री-पैकिंग और तेल तथा वनस्पति की मिलावट कर घी बनाता है। हालांकि वह इसे घी नाम की जगह द्रव्य के नाम से बेचता था। नर्मदा सेल्स एजेंसी के माध्यम से उत्सव वंदना दीप द्रव्य, अमोल वंदना दीप द्रव्य और श्री गोपाल जी वंदना दीप द्रव्य के नाम से पैकिंग की जाती थी। पूजन सामग्री के उपयोग में आने वाला यह घी अखाद्य था, जिसमें वनस्पति, वेजिटेरियन ऑयल और एसेंस मिलाया जाता था। रिजवान कुरैशी पूजा का दीप में चलने वाला मटेरियल अलग-अलग ब्रांड नाम से बेचता था। अमोल वंदना दीप द्रव्य का कारखाना इंडस्ट्रियल एरिया कीरतपुर में बताया जा रहा है। इसी तरह अन्य ब्रांड भोपाल के जुमेराती बाजार का केसरी प्लस एवं राजस्थान के कोटा का लिक्विड भी बाजार में बिक रहा है।

poojan samgri 2

इस मामले में सामाजिक, धार्मिक कार्यकर्ता एवं श्री राम जन्म महोत्सव समिति के संरक्षक एवं श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने आज श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रिजवान कुरैशी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है। श्री पगारे ने कहा कि यह हिंदुओं की संस्कृति के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने दुकानदारों से इस तरह का अमानक खाद्य पदार्थ नहीं बेचने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि यह धर्म और जाति का मामला नहीं है, अपितु मिलावट का मामला है। और मिलावट करके हिंदुओं के मंदिरों में दीपक में जलाने का यह तेल बेचने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, क्योंकि हवन किसी मिलावटी चीज से नहीं होता और ना ही अंतिम संस्कार में इस तरह के मिलावटी द्रव्य से मुखाग्नि दी जाती है। उन्होंने कहा कि इन ब्रांडों के नाम से व्यापार बंद होना चाहिए और जो भी बेचा जाए उसमें ऊपर स्पष्ट लिखा होना चाहिए कि यह दीये में जलाने वाला तेल है। खाद्य औषधि विभाग एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेंद्र मालवीय, टीआई आरएस चौहान (SDM Madan Singh Raghuvanshi, SDOP Mahendra Malviya, TI RS Chauhan) का उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्रवाई पर आभार व्यक्त किया है।

जयस्तंभ किया आग के हवाले
सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार प्रमोद पगारे ने पत्रकार वार्ता के बाद जयस्तंभ चौक पर इस तरह के सारे उत्पाद ले जाकर आग के हवाले किये। उन्होंने यहां भी दुकानदारों से आग्रह किया कि हवन सामग्री के लिए और पूजा के लिए बेचे जाने वाले ऐसे मिलावटी पदार्थ की बिक्री से बचें। उन्होंने मंदिरों में पुजारियों से और जिले में ऐसे श्मशान में मुखाग्नि के वक्त उपयोग किये जाने वाले इस तरह के मिलावटी द्रव्य से बचें जो घी के नाम से बेचे जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!