अपराधियों पर कार्रवाई और फल वालों के लिए जगह मांगी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी रघुवंशी से मिल और पुराने ज्ञापनों में कार्यवाही एवं इटारसी शहर और यार्ड में पुलिस गश्त बढ़ाने, अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने मार्केट में फल विक्रेताओं के ठेले व्यवस्थित स्थान पर लगाने जगह की मांग की और अन्य समस्याओं से अवगत कराया। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मुकेश यादव म.प्र.कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया, जिला महासचिव अभिषेक पटेल, जिला सचिव कपिल यादव, नितिन श्रीवास, जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा असंगठित कामगार, युकां.प्रदेश सचिव मयूर जायसवाल जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष सुधीर पंचलानिया, जिला सचिव रोहित कैथवास, संजय काकोडिया, बसंत आसरे,नगर अध्यक्ष सुधीर वर्मा, यूथ नगर अध्यक्ष आकाश यादव, यशवंत सराठे ,मयंक सराठे, सतीश पटेल, गया सराठे, सारिका ठाकुर, सीमा इनबती, रुखसाना खान ,मंजू कोरी, मोहित राजपूत, कन्हैया चौहान, अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!