होशंगाबाद। नगर पालिका परिषद की टीम ने सोमवार और मंगलवार को बिना मास्क के बाजार में घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही की है। नगर पालिका की टीम ने शहर में बिना मास्क घूमने वालों पर भी शिकंजा कसते हुए बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूला और उनको मास्क लगाकर बाजार आदि आने और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी है। नायाब तहसीलदार ललित सोनी ने बताया कि सोमवार को 85 ई चालान काटे गए जिसमें 8500 रूपए व मंगलवार को 25 लोगो पर कार्रवाई की जिसमें 2500 की बसूली की गई।