
बिना रजिस्ट्रेशन आसपास के किसान भी बेच सकेंगे अपनी उपज
इटारसी। कृषि उपज मंडी इटारसी में होशंगाबाद जिले के अलावा आसपास के जिलों के किसान भी अपनी उपज बिना किसी रजिस्ट्रेशन के बेच सकेंगे। मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा(Mandi sachiv Umesh Baseda Sharma) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इटारसी कृषि उपज मंडी(Krasi upaj mandi) में खुली नीलामी के माध्यम से एक सप्ताह से किसानों की कृषि उपज मूंग के अच्छे दाम मिल रहे हैं। शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार को मंडी में मूंग के भाव 6400 रुपए के पार पहुंच गये थे। मूंग के भाव में बढ़ोतरी होने से किसानों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि आज ग्राम बाया के किसान मनोज की 65 बोरा मूंग 6400 रुपए के भाव से राघव इंडस्ट्रीज ने खरीदी है।
TAGS (Krasi upaj mandiFarmers will be able to sell their produce without registrationkisan mandimandi newsmoong daalmoong Production