शिक्षा विभाग के निर्देश पर रविवार को अतिरिक्त कक्षाएं संचालित

शिक्षा विभाग के निर्देश पर रविवार को अतिरिक्त कक्षाएं संचालित

सिवनी मालवा। कोरोना काल (Corona period)में जहां एक और प्रदेश में शासकीय एवं अशासकीय स्कूल (school) बंद थे तथा छात्र छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान हो रहा था शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 9वी से 12वीं तक के स्कूल 18 दिसंबर 2020 से लोकशिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश (Directorate of Public Education)के आदेश अनुसार सोशल डिस्टेंस (Social distance)एवं उपलब्ध कक्षों की क्षमता अनुसार खोल दिए हैं। कोरोना का काल में विद्यार्थियों को पढ़ाई का नुकसान भी हुआ है 1 जनवरी 2021 की बैठक में रवि सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद (Ravi Singh Baghel District Education Officer Hoshangabad)द्वारा निर्देश जारी किए थे कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए रविवार को भी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएं।
विकासखंड सिवनी मालवा (Block Seoni Malwa)में भी रविवार को हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में निदानात्मक कक्षाएं सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline)का पालन करते हुए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बी जमानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावडिय़ा भाऊ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहड़ा, शासकीय हाई स्कूल कोठरा, शासकीय हाई स्कूल बाबरी, शासकीय हाई स्कूल बांकाबेड़ी, शासकीय हाई स्कूल मकोडिय़ा, शासकीय हाई स्कूल भरलाय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालापाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा, कन्या शाला सिवनी मालवा में लगाई गई। सहायक संचालक शिक्षा सिवनी मालवा केके चौधरी (KK Chaudhary) ने बताया कि अब बोर्ड परीक्षा के पहले तक प्रत्येक रविवार को अतिरिक्त कक्षाएं लगना जारी रहेंगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!