होशंगाबाद। शहर में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासन ने स्थिति को भापते हुए निचली बस्तियों के रहवासियों के लिए 9 स्थानों पर बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्था की है। CMO माधुरी शर्मा(CMO Madhuri Sharma)ने नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों की बाढ़ राहत शिविर(Flood relief camp) में ड्यूटी लगाई है। साथ ही नगर पालिका ने एनाउंसमेंट कर नागरिकों को सूचना दिए जाने का भी प्रबंध कर लिया है। नर्मदा नदी का जल स्तर 964 फीट पहुंचने पर अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यटी तत्काल प्रभावशाली मानी जाएगी। उपयंत्री विष्णुप्रसाद यादव को सभी बाढ़ राहत शिविर केंद्रों का प्रभारी बनाया गया है। जबकि विकास मेहरा को सहायक प्रभारी बनाया गया है। नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक डॉ. प्रशांत जैन के नेतृत्व में कंट्रोल रूम नगर पालिका परिषद में स्थापित किया गया है।
इन 9 स्थानों पर बनाए गए बाढ़ राहत शिविर
1.नर्मदा महाविद्यालय होशगाबाद
2. एस.एन.जी होशंगाबाद
3.साधु वासवानी स्कूल होशंगाबाद
4. शा.उत्कृष्ट विद्यालय, जुमेराती होशंगाबाद
5. एसपीएल शाला, होशंगाबाद
6. मालाखेडी प्राथमिक शाला, होशंगाबाद
7. नालंदा स्कूल, ग्वालटोली होशंगाबाद
8. साहू समाज धर्मशाला, होशंगाबाद
9. नगर पालिका परिषद होशंगाबाद