प्रशासन ने तीन सौ से अधिक दुकानें सील की

प्रशासन ने तीन सौ से अधिक दुकानें सील की

इटारसी। प्रशासन ने आज तीन सौ से अधिक दुकानें सील कर दी हैं। हर रोज मुनादी और समझाईश के बावजूद दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन का बड़ा अमला सारा दिन इनकी चौकीदारी में ही लगा रहता है। अब जहां से सबसे अधिक शिकायतें मिल रहीं थीं, उन बाजार की ज्यादातर दुकानें सील कर दी गईं हैं।
आज सुबह से सारा दिन नगर पालिका (Nagarpalika) का अमला दुकानों को सील करने में जुटा रहा। जवाहर बाजार, बड़े मंदिर के पीछे, पोस्ट आफिस (PostOffice) के आसपास, भारत टाकीज के पास, रेलवे स्टेशन के सामने, पटवा लाइन, राधाकृष्ण मार्केट जैसे करीब एक दर्जन स्थानों की 309 दुकानें सील कर दी गई हैं और ये आगामी आदेश तक बंद ही रहेंगी। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), एसआई देवीलाल पाटीदार (SI Devi Lal Patidar) सहित राजस्व, पुलिस और नगर पालिका का अमला मौजूद था।

यहां इतनी दुकानें सील की
भारत टाकीज के पास – 1
पूड़ी लाइन – 3
रेलवे स्टेशन के सामने – 16
पटवा लाइन – 84
राधाकृष्ण मार्केट – 38
बतरा गली – 22
बड़े मंदिर के पीछे – 15
पोस्ट आफिस लाइन – 34
पोस्ट आफिस के सामने – 35
जवाहर बाजार – 49
राजीव काम्पलेक्स – 12

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!