एआईजीसी ने मनायी गांधी जयंती

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आल इंडिया गार्ड कौंसिल(All India Guard Council) ने गांधी जयंती पर स्वच्छता दिवस के रूप मे स्वच्छ ब्रेकयान, हमारा अभियान स्लोगन के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में संक्रमण से बचाव की सावधानियों का खास ध्यान रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत समस्त गाड्र्स ने बापू को फूल माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर सभी गाड्र्स ने अपना ब्रेकवान/कार्य स्थल पर सफाई रखने हेतु शपथ ग्रहण की व इटारसी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी बीसीएनएचएल के ब्रेकवान में सफाई की। कार्यक्रम में सभी गणवेश व मास्क में उपस्थित थे। मुख्य यार्ड मास्टर और कल्याण निरीक्षक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत साथियों बीएल चौधरी व विष्णु उइके को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई जिनकी मृत्यु कार्य करते हुए कोविड-19 की वजह से हुई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!