नर्मदापुरम। नर्मदा आह्वान सेवा समिति (Narmada Aawan Sewa Samiti) के तत्वावधान में विश्व हिन्दी दिवस (World Hindi Day) पखवाड़े के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि समागम एवं सम्मान समारोह (All India Kavi Samagam and Samman Samaroh) का आयोजन पं. भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन (Pt. Bhavani Prasad Mishra Sanskriti Bhavan) आडिटोरियम इटारसी ( Auditorium Itarsi) में 17 सितंबर दिन शनिवार को प्रात: 9 बजे से सायंकाल 6 बजे तक दो सत्रों में किया जायेगा।
समिति के सचिव कैप्टन करैया और कार्यक्रम सह संयोजक मनीष ठाकुर ने बताया कि आयोजन अंतर्राष्ट्रीय कवि प्रो.ओमपाल सिंह निडर के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की अध्यक्षता, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, वरिष्ठ कवि कौशल सक्सेना, राजेंद्र मालवीय, रामकिशोर नाविक, बीके पटैल, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद पगारे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के विशिष्ट आतिथ्य में किया जायेगा।
संयोजक केप्टिन करैया ने बताया कि कार्यक्रम में देश के 5 प्रांतों से राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर एवं नवोदित लगभग 107 कवियों की शानदार प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर सभी कवियों को सम्मानित किया जायेगा। समिति के हंस राय ने बताया कि समिति नवोदित कवियों में उत्साह बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की काव्य की प्रतिभाएं जो घर पर दम तोड़ रही हैं, मंच नहीं है, अवसर नहीं है, ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं।