विधायक से मिले अमन, मिली शुभकामनाएं

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कानपुर उत्तरप्रदेश में वीवीएन एंटरटेनमेंट (VVN Entertainment) की ओर से आयोजित मिस्टर, मिस एंड मिसेस इंडिया वर्ल्ड (Mrs India World) में इटारसी के अमन दास ने खिताब जीतने के बाद इटारसी लौटकर आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से मुलाकात की। अमन दास की मां विद्या दास रेलवे (Maa Vidya Das Railway) में कार्यरत हैं। स्वयं अमन फुटबाल खिलाड़ी हैं तथा रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब न्यूयार्ड से जुड़े हैं। बता दें कि एक्टर एवं पूर्व मिस्टर इंडिया रह चुके मोहित मित्रा तथा लखनऊ के नितिन कुशवाहा और अनिकेत इस शो के जज थे।
अमनदास की इस उपलब्धि पर घर और उसके मित्रों में खुशी का माहौल है। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) के प्रीतम तिवारी ने कहा कि यह हमारे क्लब के लिए गर्व महसूस करने का अवसर है। आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा से अमन ने मुलाकात की। विधायक ने उनको बधाई देते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, अक्षय तिवारी, रविंद्र सोलंकी, अंकुर मसीह, रेलवे खिलाड़ी के साथ ही नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, संतोष राजवंशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!