आक्रोशित किसानों ने किया बिजली विभाग का पुतला दहन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गुर्रा सब स्टेशन (Gurra Sub Station) क्षेत्र अंतर्गत अनेकों गांवों में ब्लैक आउट (Black Out) होने से किसानों का आक्रोश गुर्रा सब स्टेशन पर फूट पड़ा। शाम 7 बजे किसान संघ ने प्रदर्शन करके पुतला दहन किया। भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) ने बिजली विभाग का पुतला दहन करके बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

एक घंटे जेई को घेरा

करीब 1 घंटे गुर्रा सब स्टेशन के समक्ष किसानों ने जेई शुभम कुमार (JE Shubham Kumar) से चर्चा की। संतुष्टिजनक जबाब नहीं मिलने पर किसानों ने बिजली कंपनी का पुतला दहन किया। मौके पर गुर्रा थाना प्रभारी आकाश शर्मा (Police Station Incharge Akash Sharma) एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

घरेलू बिजली सप्लाई बाधित

ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली सप्लाई दो दिनों से ध्वस्त है। दो दिन से पूरी रात के समय बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। मौसम के बदलने से फिर एक बार बीमारियों का दौर प्रारंभ हो चुका है ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं भीषण गर्मी में रात गुजारने को मजबूर हैं। 48 घंटों में 5-6 घंटे ही चली घरेलू बिजली पिछले 48 घंटों में सिर्फ 5-6 घंटे ही घरेलू बिजली सप्लाई चालू रही इसके अलावा गांवों में ब्लैक आउट रहा जिससे नाराज किसानों ने बिजली कंपनी का पुतला दहन करके आक्रोश व्यक्त किया है।

खेतों में भी नहीं पर्याप्त बिजली

किसानों की धान पकने की कगार पर है, भीषण गर्मी में पानी की भी आवश्यकता है, किंतु खेत की सप्लाई भी सुचारू नहीं होने से धान खराब होने की कगार पर है।

ये रहे उपस्थित

भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन में जिला सहमंत्री रजत दुबे, संभाग मंडी प्रभारी श्यामशरण तिवारी, जिला बिजली प्रभारी सरदार यादव, जगदीश कुशवाहा, राजेश दुबे, नीतेश दुबे, कमल गालर, राजकुमार चौधरी, योगेश चौरे, ललित दुबे, सीताराम सराठे, बसंत गालर, सद्दाम पटेल, सुरेन्द्र चौरे, सुनील चौधरी, पिंटू चौधरी, प्रदीप चौधरी, लक्ष्मीनारायण चौधरी, संजू मेहतो, वंश दुबे एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!