इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadhish Temple) में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) का आयोजन होगा। मंदिर में अन्नकूट और दीपावली उत्सव (Diwali Utsav) की तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं।
श्री द्वारिकाधीश मंदिर तुलसी चौक में दीपावली महोत्सव तो धूमधाम से मनाया ही जा रहा है, परंतु परंपरा अनुसार दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी हो रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (President Dr Sitasaran Sharma) एवं कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक (Working President Ramesh Chandak), संरक्षक प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) के मार्गदर्शन में श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा (Shri Gurdwara Guru Singh Sabha) के अध्यक्ष एवं श्री राम जन्म महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष, मंदिर समिति के सदस्य जसवीर सिंह छाबड़ा द्वारा मंदिर की सजावट, विद्युत रोशनी एवं अन्नकूट के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही हैं। श्र छाबड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्नकूट महोत्सव पर सभी श्रद्धालु, भगवान के दर्शन कर प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे।