इटारसी। कुर्मी समाज के युवा पारंपरिक खेती (youth traditional farming) के साथ अब औद्योगिक क्षेत्र में भी अपना दखल देने की तैयारी कर रहे हैं। गुजरात में समाज के अधिकतर लोग खेती के अलावा उद्योग और अन्य व्यावसाय में बहुत आगे हैं। अब जिले के युवाओं को गुजरात से सहयोग मिलने की आस मजबूत हुई तो यहां के समाज ने भी गुजरात की तर्ज पर इंडस्ट्रीज की तरफ कदम बढ़ाने पर विचार शुरु कर दिया है।
दरअसल, कुर्मी क्षत्रिय समाज की एक बैठक हाल ही में ईश्वर रेस्टॉरेंट के सभागार में हुई जिसमें सामाजिक, आर्थिक उत्थान और संगठन के विस्तार हेतु विचार किया। बैठक में गुजरात से अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा (All India Kurmi Patidar Mahasabha) के पदाधिकारी मनुभाई पटेल, जयंती भाई पटेल और एसएन पटेल आये थे। उन्होंने स्थानीय सामाजिक सदस्यों समाज के आर्थिक, सामाजिक विस्तार और स्थानीय संगठन को विस्तार देने संबंधी सुझाव रखे और लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्ययोजना भी स्थानीय सामाजिक सदस्यों के साथ बनाई। मनुभाई ने गुजरात में सामाजिक संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। जिसमें समाज के विद्यार्थियों को बड़े शहरों में शिक्षा हेतु बनाये गल्र्स एवं बॉयज हॉस्टल, समाज के गरीब विद्यार्थियों हेतु सामाजिक छात्रवृत्ति, उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु सहायता तथा मुख्यत: सामाजिक स्तर पर विधवा बहनों के उत्थान हेतु किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य शामिल हैं।
होशंगाबाद जिलाध्यक्ष चंचल पटेल ने जिला स्तर पर संगठन के कार्यों की जानकारी दी और भविष्य की कार्ययोजना से भी अवगत कराया। इस दौरान आर्थिक उत्थान पर सामूहिक चर्चा में गुजरात संगठन से मिल सकने वाले सहयोग पर अपने विचार रखे। विचार किया कि स्थानीय व्यावसायियों को अगर वहां स्थानीय सहयोग मिलता है तो निश्चित ही व्यवसाय में सामाजिक लोग तरक्की करेंगे तथा यहां के नवयुवकों को भी गुजरात के उद्योगों में नौकरी मिलने में मदद होगी। श्री पटेल स्वयं गुजरात के बड़े व्यवसायी हैं, उन्होंने टाइल्स, गारमेंट, सेनेटरी फिटिंग एवं डायमंड व्यवसाय के क्षेत्र में सभी प्रकार की मदद और नौकरियों का विश्वास दिलाया तथा आग्रह किया कि होशंगाबाद जिले के सामाजिक सदस्य गुजरात आकर अवश्य सामाजिक संगठन के कार्य देखें।
इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गौर, विजय बाबू चौधरी, शिवकिशोर रावत, राकेश गौर, उमेश पटेल, यज्ञदत्त गौर, पंकज चौरे, मनोज बड़कुर, सुनील चौधरी, ब्रजेश चौधरी, दीपक पटेल, गौरीशंकर चौरे, मनोज चौधरी, अरुण पटेल, अश्वनी चौरे, संजीव चौरे, शिवजी पटेल, नवल किशोर पटेल, संतोष पटेल, पुरुषोत्तम झलिया और सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।