घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की बकाया राशि 31 अगस्त तक आस्थगित

Post by: Poonam Soni

बैतूल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण(Corona infection) को देखते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं(Domestic electricity consumers) की बकाया राशि आस्थगित(Deferred) करने के निर्देश जारी किए गए है। यह राशि निम्न आय वर्ग वाले सभी एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं(Domestic consumers) के देयकों के लिए होगी। इस संबंध में आदेश जारी भी कर दिए गए है। सचिव ऊर्जा आकाश त्रिपाठी(Secretary Energy Akash Tripathi) ने तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों(Power distribution companies) के प्रबंध संचालकों को निर्देशित किया है कि एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को आगामी सितम्बर एवं अक्टूबर में मात्र उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर विद्युत देयक जारी किए जाए एवं पूर्व बकायाा एवं सरचार्ज राशि का समावेश न किया जाए। इस श्रेणी में माह सितम्बर में जारी होने वाले देयकों में केवल मासिक खपत का देयक जारी होगा। साथ ही कोई भी पिछली बकाया राशि एवं एरियर्स सम्मिलित नहीं होंगे। माह अक्टूबर 2020 के देयकों में मासिक खपत देयक के साथ यदि किसी उपभोक्ता द्वारा माह सितम्बर का देयक नहीं भरा गया है तो उसकी बकाया राशि मय सरचार्ज के शामिल होगी। आस्थगित बकाया राशि य31 अगस्त की स्थिति मेंद्ध के बारे में पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे। इन निर्देशों का कड़ाई से समय पर पालन सुनिश्चित करने और बिलिंग सॉफ्टवेयर में 31 अगस्त तक अनिवार्यतरू आवश्यक परिवर्तन करने के निर्देश दिये गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!