इटारसी। पेट्रोल (Petrol) डालकर आग लगाकर जान से मारने के लिए नीयत से प्राणघातक हमला करने वाले अंकित विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी सरदार पटेल पुरा (Sardar Patelpura) वार्ड कावड़ मोहल्ला को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर न्यायालय पेश किया।
ज्ञात हो कि 10 अप्रैल 22 को रात्रि 2:30 बजे फरियादी रितिक साहू पिता राजेश साहू उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 7 कावड़ मोहल्ला जो खेड़ा पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर हॉकर का काम करता था, जिसको अंकित विश्वकर्मा द्वारा पुराने विवाद पर अपने दो अन्य साथी मोनू साहू एवं पंकज के साथ पेट्रोल भरवाने खेड़ा स्थित पेट्रोल पंप गए थे। जहां विवाद होने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। पुलिस ने तत्काल राउंडअप कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र सिंह चौहान द्वारा गठित टीम निरीक्षक राम स्नेही चौहान, सहायक उप निरीक्षक रामा राव उईके, सुरेंद्र मालवीय, आरक्षक हरीश पवार, पूनम चौधरी की मुख्य भूमिका रही।