इटारसी। जबलपुर क्षेत्र में रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project) (बरगी बांध) के जल ग्रहण क्षेत्र में विगत 4 दिनों में भारी वर्षा होने के कारण कल 15 अगस्त को बांध के गेट खोले जाने की संभावना है।
बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदा में जलस्तर बढ़ेगा। कार्यपालन यंत्री बरगी के सूरे ने जानकारी दी है कि बांध के कैचमेंट एरिया में जो 14556 वर्ग किलोमीटर है, 4 दिनों में 125 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
आज 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे बांध का जलस्तर 420. 05 मीटर हो गया है। 15 अगस्त तक बांध का जलस्तर 421 मीटर रखा जाना निर्धारित है। वर्तमान में 3300 घन मीटर प्रति सैकंड पानी की आवक हो रही है। 15 अगस्त को बांध का जलस्तर 421 मीटर से ऊपर पहुंचने की संभावना है। वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुए आगामी 24 से 36 घंटे में बांध के गेट खोले जाने की संभावना है।
उन्होंने सूचित किया है कि मां नर्मदा के तटीय क्षेत्र एवं जलभराव के तटीय इलाकों में जाने से बचें तथा पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।