कॉलोनी में बंटी, किरण और मोनिका, कालोनी ने बाहर चिमन, मनीष और राकेश प्रथम तीन में
इटारसी। सिंधी समाज(Sindhi society) में बेस्ट गणेशा 2020 के आयोजन में प्रथम तीन स्थान पर बंटी बिजलानी, किरण रवि बिजलानी और मोनिका सीमा नागदेव रहे। यह प्रतियोगिता सिंधी कालोनी के भीतर और सिंधी कालोनी के बाहर निवासरत समाज के लोगों के लिए थी।
भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा द्वारा हर वर्ष बेस्ट गणेशा प्रतियोगिता(Best Ganesha Contest) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष सिंधी कालोनी में पहला पुरस्कार बंटी बिजलानी, द्वितीय पुरस्कार किरण रवि बिजलानी और तीसरा पुरस्कार मोनिका सीमा नागदेव के नाम रहा। इसी तरह से चतुर्थ पुरस्कार अमित बिजलानी, पांचवा अन्वेशा नवलानी को मिला। इसी तरह कालोनी के बाहर पहला पुरस्कार चिमन शिवनानी, दूसरा मनीष सेतपालानी, तीसरा राकेश चेलानी, चौथा हर्ष असनानी, पांचवा ऐशना खुरानी को मिला। इस अवसर पर श्रीचंद चावला, भीकु शिवनानी, मुकेश खुरानी, गौरव फुलवानी, आयोजक भारतीय सिंधु सभा नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी विशेष सहयोग जीतू सोनी का रहा।