इटारसी। देते हैं भगवान को धोखा, इंसा को क्या छोड़ेंगे। उक्त पंक्ति को चरितार्थ किया है, तिलक सिंदूर मंदिर (Tilak Sindoor Temple) की दानपेटी तोड़कर दान के पैसे चुराने वालों ने। बीती रात घने जंगल में बसे तिलक सिंदूर मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोर रुपए चुराकर ले गये। मामले की जानकारी मिलने के बाद पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) जांच कर रही है।
तिलक सिंदूर मंदिर में रखी दान पेटी में कितने रुपए थे इसका अभी पता नहीं चला है। पथरोटा थाना प्रभारी संजीव कुमार पवार (Sanjeev Kumar Pawar) के अनुसार मंदिर की दान पेटी के ताले टूटने की जानकारी लगी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
आदिवासी सेवा समिति तिलकसिंदूर के मीडिया प्रभारी विनोद वारीबा (Vinod Wariba) ने बताया कि घटना बुधवार रात की है। अज्ञात चोर मंदिर में रखी दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे रुपए चुरा ले गये। यह दान पेटी साल में दो बार खुलती है। पिछले बार तिलक सिंदूर मेले के बाद यह दानपेटी खोली गई थी, जिसमें 25000 दान के रुपये निकले थे। अब दान पेटी सावन मास के बाद खोली जाती, लेकिन चोर ने इसके ताले तोड़ कर रुपए निकाल लिए।
दानपेटी में कितने पैसे थे यह कहना मुश्किल है। गुरुवार की सुबह मंदिर के पुजारी जब मंदिर में पहुंचे तो देखा मंदिर में रखे दो दान पेटी का ताला टूटा पड़ा था। पुजारी की सूचना पर पथरोटा पुलिस जांच में जुटी है।