इटारसी। नर्मदांचल के जाने माने भागवत कथाकार पं. देवेंद्र दुबे के मुखारबिंद से जमानी वालों की चाल में सरस्वती सेवा समिति एवं ग्रह लक्ष्मी महिला मंडल द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ।
इस दौरान महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं प्रमोद पगारे ने उपस्थित धर्म प्रेमी जन को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा के नाम पर बिकने वाले नकली घी से सभी सावधान रहें। पूजा पाठ में शुद्ध घी का उपयोग करें। पगारे ने कहा कि शहर की माटी के लाल भागवत कथाकार पंडित देवेंद्र दुबे की एक कथा जल्द ही श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में आयोजित की जाएगी। जिसकी आयोजक जमानी वालों की चाल की यही महिला मंडली होगी।