सेंट्रल स्कूल सीपीई में भारत स्काउट-गाइड का पांच दिनी शिविर शुरु

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 सीपीई इटारसी में आज से 02 दिसंबर 2022 तक पांच दिनी भारत स्काउट/गाइड राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर 2022(गाइड) भोपाल संभाग का आयोजन किया जा रहा है।

प्राचार्य एवं वैन्यू डायरेक्टर आर के रुद्र की अध्यक्षता में हो रहे कैंप में केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल रीजन के 68 केन्द्रीय विद्यालयों के 157 गाइड एवं 32 अनुरक्षक शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल हुए। कैंप के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल प्रवीण कुमार, कर्नल प्रशासनिक सीपीई इटारसी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मेघा आर रुद्र, श्रीमती पुनीता गंगवार एलटी गाइड दिल्ली संभाग शामिल हुई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्राचार्य ने मुख्य अतिथि के स्वागत से अपना उद्बोधन प्रारंभ किया तथा कैंप में शामिल हो रही सभी गाइड्स को सफलता हेतु महत्वपूर्ण निर्देश एवं शुभकामनायें दी। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में सभी गाइड्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शुभकामनायें दी। श्रीमती पुनीता गंगवार ने कैंप का परिचय देते हुये सभी प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका संगीता आरसे ने धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आलोक मिश्र ने दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!