इटारसी। भारतीय किसान संघ इटारसी की बैठक ग्राम जुझारपुर में आयोजित की गयी, जिसमें संगठनात्मक चर्चा की गयी। भारतीय किसान संघ इटारसी के अध्यक्ष श्रीराम दुबे ने बताया कि मंडी संबंधी समस्याओं, ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु 09 फरवरी को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इटारसी तहसील के किसान उपस्थित रहेंगे।
भारतीय किसान संघ के मंडी प्रभारी श्यामशरण तिवारी ने किसानों को बताया कि जागरूकता ही अनेको समस्याओं का निराकरण है, किसानों को अपने अधिकारों के लिए सक्रियता से आगे आना चाहिए। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक में सुभाष साध, रामस्वरूप चौरे, श्यामकिशोर लौवंशी, शिवकुमार पटैल, कमल गालर, राजकुमार चौधरी, ओपी महालहा, सल्लू चौधरी, लाड़ली प्रसाद चौधरी, डोरीलाल चौधरी, रामनरेश पटैल, कैलाश बड़कुर, रविकांत महालहा, हंसकुमार चौधरी, रजत महालहा, योगेश मेहतो, मधुकिशोर पटैल आदि उपस्थित रहे ।
9 फरवरी को ट्रैक्टर रैली : भारतीय किसान संघ किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकालेगा। पुरानी इटारसी एसबीआई तिराहा से बाजार क्षेत्र होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंच कर एसडीएम इटारसी को ज्ञापन सौंपैगा।