वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 9 विकेट से जीती वंदे भारत-11 टीम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पशुपतिनाथ मंदिर के पास वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया के नेतृत्व में वार्ड के वरिष्ठ और युवाओं की सहमति से वार्ड के युवाओं की क्रिकेट टीम ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को टीम का पहला और प्रतियोगिता का तीसरा मैच वार्ड 8 और वार्ड 24 के मध्य हुआ। जिसमें वार्ड 8 की टीम ने 9 विकेट से मैच जीता।

मैच प्रारंभ होने के पहले वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिद्धीकी, वार्ड 8 के पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, प्रकाश पहलवान और शुभम मैना ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी मैच में वार्ड 24 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकट खोकर 83 रन बनाए। जवाब में वार्ड 8 की टीम, वंदे भारत-11 ने, 6 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 85 रन बना आसान जीत हासिल कर ली।

टीम ने यह मैच शुभम, सोनू और मनोज की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत 9 विकेट से जीता। टीम के कोच के रूप में बिट्टू पासी और विनोद बाबरिया मैदान पर मौजूद रहे।

ये थी मैच की प्लेइंग टीम : शुभम सिंह चौहान, विशाल नायक, मनोज कोरी, सोनू, सुमित कैथवास, प्रिंस गोडारे, धनराज कुशवाह, अमन बाबरिया, संतोष बाबरिया, प्रदीप, शिवम सिंह चौहान, आयुष बौरासी, गौरव बाबरिया, दिलीप बाबरिया, नीरज बाबरिया, दीपक नायक।

Leave a Comment

error: Content is protected !!