इटारसी। भारतीय महासंघ (Indian federation) गांवों में अपने संगठन के सदस्यों के साथ किसानों को कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करेगा। संगठन का यह कार्य इस साल के अंतिम माह दिसंबर तक चलेगा। यह निर्णय संघ की सरस्वती शिशु मंदिर में हुई बैठक में लिया गया।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया (State President Rambharos Basotia) की उपस्थिति में हुई बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा के साथ ही टीकाकरण अभियान के लिए इटारसी तहसील के 123 गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में चर्चा हुई। संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे (Tehsil President Shriram Dubey) ने बताया कि संघ दिसंबर माह तक संपूर्ण इटारसी क्षेत्र के 123 गांवों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके लिए संघ ने 5 टीमें गठित की हैं। श्री दुबे ने कहा कि भारत में निर्मित दोनों टीके पूर्णत: सुरक्षित हैं, इसलिए प्रत्येक ग्रामीणों को आवश्यक रूप से अपने एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखने हेतु टीका लगवाना चाहिए।
बैठक में संघ की आगामी रूपरेखा भी बनाई तथा मूंग खरीदी में किसानों को हो रही दिक्कत पर भी चर्चा की। संघ के संभाग मंत्री सूरजबली जाट ने बताया की मूंग कटाई के समय इटारसी तहसील के क्षेत्र में बारिश हो गई थी जिससे अनेकों किसानों की मूंग की गुणवत्ता में कमी आई है इसलिए मूंग खरीदी में इटारसी तहसील के किसानों की मूंग की गुणवत्ता में शिथिलता बरती जाए एवं स्थिति परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उनकी मूंग की खरीदी सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला मंत्री संतोष पटवारे, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष मोर सिंह राजपूत, तहसील मंत्री लीलाधर राजपूत, सुभाष साध, राजेश साध, सरदार यादव, श्यामकिशोर लौवंशी, ओमप्रकाश महालहा, राजू तोमर, रामकिशोर गहलोत, जगदीश कुशवाह, नरेन्द्र गौर, सियाराम चौरे, राममोहन साहू आदि कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।