वार्ड 34 में सीमेंट रोड के लिए भूमिपूजन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज पुरानी इटारसी के वार्ड क्रमांक 34 चैतन्य नगर में 75 मीटर लंबी 3,40,000 रुपयों की लागत से बनने वाली सीमेंट रोड का भूमिपूजन (Bhoomipujan) किया गया। कुल लागत में से 2,00,000 सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh) द्वारा स्वीकृत सांसद निधि से व शेष 1,40,000 नगरपालिका निधि से स्वीकृत हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Senior BJP leader Jagdish Malviya), जयकिशोर चौधरी (Jaykishor Choudhari), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari), राकेश जाधव, अभिषेक तिवारी, मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, रोहित वेशकर, आलोक चौधरी सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!