इटारसी। आज से शहर में विकास यात्रा की शुरुआत होगी। 20 से 23 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा की शुरुआत आज सुबह 11 बजे तवा कॉलोनी में एसडीएम कार्यालय के नये भवन निर्माण का भूमिपूजन होगा। यह नयाभवन 111.50 लाख रुपये से बनेगा।
प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में, सांसद राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगी। साथ में विशेष अतिथियों में मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत और समस्त सभापति, पार्षद होंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि विकास यात्रा में 423.50 लाख रुपये के लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ ही हितग्राही सम्मेलन व विशेष रूप से जनसंवाद होगा। नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की कोशिश करेंगे।