इटारसी। पत्रकार विनीत चौकसे की भांजी रिया चौकसे का चयन सिविल जज के लिए हो गया है। रिया को जनरल केटेगरी में आल इंडिया रैंक-32 मिली। गाडरवारा निवासी प्रोफेसर डॉ. रामकुमार चौकसे और सीमा चौकसे की पुत्री रिया का जन्म इटारसी में ही हुआ है।
रिया ने क्लेट परीक्षा देकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना से 8 गोल्ड मैडल प्राप्त कर बीए, एलएलबी किया और उसके बाद एलएलएम भी किया। साथ ही वे यूजीसी नेट क्वालीफाइड हैं।