घर के सामने से बाइक चोरी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance factory) आवासीय परिसर स्थित टाइप-2 में एक घर के सामने से दिन दहाड़े आज सुबह लगभ 11:50 बजे एक कर्मचारी की बाइक चोरी हो गयी। बाइक चोरी (Bike Chori) की शिकायत पथरोटा पुलिस थाने (Pathrota Police Thana) में दर्ज करायी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार आयुध निर्माणी टाइप-2 (Ordnance Factory Type-2) निवासी दयानंद सरोदे की बाइक एमपी 05, एमवी 5954 घर के सामने खड़ी थी जिसे कोई अज्ञात चुरा ले गया। उन्होंने पहले अपनी काले रंग की पल्सर बाइक के काफी तलाश की और जब नहीं मिली तो सरोदे ने मामले की शिकायत पथरोटा पुलिस थाने में की है। उन्होंने बताया कि गाड़ी पर लाल रंग से नाम लिखा है, नंबर अंकित नहीं है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!