बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस(Kotwali police) ने एक सफाई कर्मचारी(Cleaners) की चोरी हुई बाइक(Bike) बरामद कर आरोपी(accused) को गिरफ्तार(arrested) करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान(Kotwali TI Santosh Singh Chauhan) के अनुसार 23 सितंबर को अरविंद बड़गूजर पिता शंभू दयाल बड़गूजर, निवासी रामगंज, दशहरा मैदान होशंगाबाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 सितंबर को उसने अपनी बाइक एमपी 05 एमएल 6399 को श्रेया पैथोलॉजी के सामने खड़ी करके सफाई करने चला गया था। सुबह करीब 9 बजे जब वापस आया तो उसकी गाड़ी वहां नहीं मिली। फरियादी की गाड़ी कोई अज्ञात चुरा ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस उसी दिन से आरोपी की तलाश में जुट गई थी।

शहर के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखा तो एक लड़का उक्त मोटरसाइकिल ले जाते हुए दिखा। पता करने के लिए मुखबिरतंत्र सक्रिय किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी 14 वर्षीय लड़का आजमगढ़ होशंगाबाद का रहने वाला बताया गया, जिससे पूछताछ की तो उसने बताया कि रोहित चावरे पिता राधेलाल चावरे, 21 वर्ष, निवासी बजरंग चौक होशंगाबाद उसे गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण देने का लालच देकर उससे चोरी कराया करता था। नाबालिक के बयान के बाद पुलिस ने रोहित चावरे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। मामले में प्रधान आरक्षक लक्ष्मण अमोल्या, महेन्द्र चौहान, कुंवर सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, प्रीतम बावरिया, लोकेश जाट, राजकुमार, मेहरबान एवं रजनीकांत का योगदान रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!