मुख्यमंत्री विद्यार्थियों से करेंगे सीधा संवाद, 25 सिंतबर को होगा वर्चुुअल कार्यक्रम
होशंगाबाद। 12वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों(Students)के खाते में लैपटॉप(laptop) की राशि भेजी जाएगी। राज्य स्तर(state level) पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम(Virtual program) 25 सिंतबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। बता दें कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना(Student incentive scheme) के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल(Board of Secondary Education) आयोजित कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटाप खरीदने के लिए 25 हजार की राशि सिंगल क्लिक(Single click) के माध्यम से भेजी जाएगी। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण एनआईसी के माध्यम से वेबकास्ट किया जाएगा। इनकी वेबलिंग सभी विद्यार्थियों को शाला के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
जिले में मेधावी की संख्या
जिले में मेधावी विद्यार्थियों(Meritorious students) की संख्या 367 है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 10 तथा शेष विद्यार्थी अपने अपने पूर्व विद्यालय में इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे। साथ ही सभी कार्यक्रमों में कोविड को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) का ध्यान रखने के भी निर्देश जारी किए हैं। प्रोत्साहन के अगले चरण में 80 से 85 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा। इसका कार्य प्रचलन में है।
10 विद्यार्थी होंगे शामिल
जिलों में मैरिट(Merit) के अनुसार प्रथम 10 विद्यार्थी जिले के एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होंगे। साथ ही सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर के माध्यम से प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएगें।
इस लिंक पर क्लिक कर वर्चुअल कार्यक्रम में लाइव हो सकते हैं।
webcast.gov.in/mp/cmevents, DDMp
facebook- @CCMadhyapradesh,@JansamparkMp
Twitter- @CCMadhyapradesh,@JansamparkMp,
youtube- youtube.cbm/JansamparkMp,
instagram- JansamparkMP #ruralvendorMp_2020