नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी राकेश जादौन के निर्देशानुसार संगठनात्मक कार्यों को गति प्रदान करने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने मोर्चो के जिला प्रभारियों की घोषणा की है।
जिलाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने महिला मोर्चा में श्रीमती प्रीति शुक्ला, पिछड़ा वर्ग मोर्चा में अनिल बुन्देला, किसान मोर्चा सुरेश पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा में गोपालदास दूदानी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा में शैलेन्द्र दीक्षित (सोनू), अनुसूचित जाति मोर्चा में राजेश तिवारी, युवा मोर्चा प्रभारी लोकेश तिवारी को नियुक्त किया है।
समस्त मोर्चों की समीक्षा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, समस्त प्रकोष्ठों की समीक्षा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, समस्त विभागों की समीक्षा जिला महामंत्री श्रीमती प्रीति शुक्ला करेंगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि जिला पदाधिकारियों एवं वरिष्ठों को भी प्रकोष्ठों एवं विभागों के जिलाश: प्रभारी बनाकर घोषणा शीघ्र ही संभाग प्रभारी एवं जिला प्रभारी की सहमति से की जाएगी।