बस स्टैंड पूर्णत: बंद, नये बस स्टैंड से होगा बस और टैक्सियों का संचालन

Post by: Rohit Nage

Bus stand completely closed, buses and taxis will operate from the new bus stand.
  • पुराने बस स्टैंड से नये बस स्टैंड तक छोडऩे का आटो किराया 10 रुपए प्रति सवारी तय
  • अधिकारियों ने पहुंचकर पुराने बस स्टैंड को बैरिकेडिंग करके पूरी तरह से बंद किया
  • बस संचालक मर्जी से पुराने बस स्टैंड पर बस लाता है, तो चालानी कार्रवाई की जाएगी

इटारसी। बसों और टैक्सियों का संचालन अब तवा कालोनी स्थित बने नये बस स्टैंड से होगा। आज अधिकारियों की टीम ने पुराने बस स्टैंड को पूरी तरह से बंद करके यहां बैरीकेडिंग कर दी है। आज एसडीएम, आरटीओ, ट्रैफिक एसपी, यातायात प्रभारी ने पुराना बस स्टैंड पहुंचकर पुराने बस स्टैंड को पूरी तरह से बंद करके सभी वाहनों को नये बस स्टैंड पर शिफ्ट कराया है।

आज एसडीएम टी प्रतीक राव इटारसी, यातायात डीएसपी, आरटीओ निशा चौहान, इटारसी के यातायात प्रभारी सुनील घावरी इटारसी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे यहां बस संचालकों, टैक्सी चालकों, आटो चालकों से चर्चा की गई। पुराने बस स्टैंड को आज से को पूर्णत: बंद कर नया बस स्टैंड पुरानी इटारसी में शिफ्ट किया है। पुराने बस स्टैंड को पूरी तरह से खाली किया गया। बैरिकेड लगाकर अंदर आने वाली बसों को रोक दिया गया है।

आटो चालकों से चर्चा कर दरें तय

सभी बसों का संचालन पुरानी इटारसी स्थित नये बस स्टेंड से पुराने टाइम से ही होगा। अब शहर से दूर बस स्टैंड पर सवारियों को आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए तीन पहिया ऑटो चालकों से एसडीएम टी प्रतीक राव ने चर्चा की और निर्धारित दर पर ही सवारी पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड पर छोडऩे हेतु किराया 10 रुपए प्रति सवारी निर्धारित किया गया है।

मनमानी पर होगी कार्रवाई

प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि इस निर्णय के बाद और नये बस स्टैंड से संचालन के बाद अगर कोई बस संचालक अपनी मनमर्जी से पुराने बस स्टैंड पर बसें लाता है, तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी और दो बार से अधिक बस लाने पर उस बस का परमिट निरस्त करने हेतु आरटीओ होशंगाबाद को भेजा जाएगा। उन्होंने शहर की जनता यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है।

error: Content is protected !!