एनसीसी में प्रवेश हेतु कैडेट्स का चयन किया

Rohit Nage

नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकंड्री स्कूल (Springdales Senior Secondary School) में 13 एमपी बटालियन (13 MP Battalion) के नए बैच में कैडेट्स (Cadets) के चयन हेतु कैंप आयोजित हुआ। सूबेदार दलवीर सिंह (Dalveer Singh) और हवलदार मनोज (Manoj) ने विद्यार्थियों को एनसीसी से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

सूबेदार दलवीर ने बताया कि एनसीसी (NCC) में जुडऩे से विद्यार्थी जीवन अनुशासित, संयमित, देश प्रेम की भावना से प्रेरित होता है साथ ही नेतृत्व क्षमता, साहस की भावना, चरित्र निर्माण का विकास होता है। जो विद्यार्थी एनसीसी पाठ्यक्रम सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेता है। उसे शासकीय सेवा में 5 अतिरिक्त अंक दिए जाने का भी प्रावधान है। जो छात्र गतिविधियों में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें विदेश भ्रमण का अवसर प्राप्त होता है।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का एनसीसी के नए बैच के लिए कैडेट्स का चयन किया। बच्चों को स्कूल प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी (Mrs. Mona Chatterjee) ने कहा एनसीसी कैडेट्स का व्यक्तित्व विकास बहुत अच्छा होता है। कार्यक्रम में जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी (Mrs. Sonal Sokhi), एनसीसी प्रभारी शेख कमर (Sheikh Qamar) सहित स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!