मतदान के 48 घंटे पहले कल शाम प्रचार प्रसार होगा बंद

Rohit Nage

  • – स्थैतिक निगरानी दल और फ्लाइंग स्क्वायड टीम वाहनों की सघन जांच करें
  • – जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश, मतदाता पर्ची का शीघ्र वितरण कराएं

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि 15 नवंबर से शाम 6 बजे से डोर टू डोर (Door to Door) संपर्क के अतिरिक्त राजनैतिक प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। सभा, जुलूस, वाहन की अनुमति नहीं दी जाए। जिले में पर्यटकों को छोड़कर बाहर से आए लोगों को चुनाव क्षेत्र छोडऩे के लिए सूचित करें। होटल, सराय आदि की निरंतर जांच की जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने ईवीएम मशीनों (EVM Machines) के संबंध में निर्देश दिए कि सभी विधानसभाओं में 2-2 बेल के इंजीनियर (Engineer) मौजूद रहेंगे, जो मतदान दिवस पर ईवीएम मशीन में खराबी की सूचना पर माइक्रो ऑब्जर्वर (Micro Observer) के साथ शीघ्र केंद्र पर पहुंचकर सुधार एवं मशीन के रिप्लेसमेंट (Replacement) की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों और बेल के इंजीनियरिंग के पास एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन रखे जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी स्थैतिक निगरानी दलों और फ्लाइंग स्क्वायड टीम (Flying Squad Team) को पूरी सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच की जाए और निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों पर कार्यवाही करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को एसएसटी और एफएसटी की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से मतदाता पर्ची वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाताओं को मतदाता पर्ची का शीघ्र वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को मतदान कर्मियों का थर्ड रेंडमाइजेशन (Third Randomization) किया जाएगा।

उन्होंने मतदान कर्मियों की चिकित्सा सुविधा सहित मानदेय सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में रिटर्निग अधिकारियों को निर्देशित किया। बताया गया कि जिले में कुल 1187 मतदान केंद्रों में से लगभग 750 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (लाइव स्ट्रीमिंग)की जाएगी जिसकी कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत (SS Rawat), उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!