कक्ष क्रमाक 659 मेंं मिला है तीन वर्ष की मादा बाघ का शव
होशंगाबाद/बुदनी। सीहोर जिले के बुदनी तहसील में सामान्य वन मंडल के जंगल में बाघोंं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहींं ले रहा है।
विगत कुछ महीनोंं से लगातार बाघोंं की मौत की खबरेंं यहांं से आ रही हैंं।अभी दो तीन दिन पहले मिडघाट रेल्वे ट्रेक पर एक बाघिन की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई थी और अभी यह मामला सुर्खियों मेंं था ही कि आज फिर बुदनी वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांंक 659 मेंं एक तीन साल के मादा बाघ का शव मिलने से वन महकमा सकते मेंं आ गया।