रक्षाबंधन पर दें संदेश- मास्क ही करेगा रक्षा
बहनें राखी पर मास्क को बनायें सखी
जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के निर्देशन में कोविड जागरूकता कार्यशाला
इटारसी। रक्षाबंधन त्यौहार मनाते समय मास्क ही अकेला रक्षक बन सकता है। लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले रक्षाबंधन पर्व पर बाजार में भीड़ बढ़ी रहती है, वहीं परिवहन के साधनों में भी सीट दिखाई नहीं देती है। ऐसी स्थिति में कोविड से बचाव के लिये फिजिकल डिेंस्टेंस को बनाये रखने की अपेक्षा तो की नहीं जा सकती है। इस समय मास्क का उचित प्रयोग ही कोविड से बचाव कर सकता है। यह बात एक्सीलेंस केसला के विज्ञान षिक्षक राजेष पाराषर ने केसला में कोविड जागरूकता कार्यषाला में कही। राजेष पाराषर ने कहा कि यह कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के निर्देशन में चलाये जा रहे हैं।
कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में राजेश पाराशर ने कहा कि वर्तमान में वायरल फीवर भी पैर पसार रहा है। इसके लक्षण कोरोना से मिलते जुलते होने के कारण असमंजस की स्थिति बनती है। अन्य प्रदेशों, जिलों से रिश्तेदारों का आना जाना होता है। अस्थाई बाजार में दुकानों की संख्या बढ़ जाती है। राजेश पाराशर ने कि इस समय दुकानदार, उनके कर्मचारी तथा ग्राहक सभी के द्वारा मास्क का लगातार प्रयोग कोविड के साथ अन्य कई संक्रामक बीमारियो से बचा सकता है। राजेश पाराशर ने सभी से आव्हान किया कि मास्कबंधन के साथ मनायें रक्षाबंधन। कार्यशाला में एम एस नरवरिया के साथ हरीश चौधरी, कैलाश पटैल, राजेन्द्र माझी ने प्रयोगों को प्रदर्शित किया।