इटारसी। पथरोटा पुलिस ने तरोंदा से धर्मकुंडी मार्ग पर शराब ले जाते आरपीएफ द्वारा पकड़े गये एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। युवक से 12 लीटर से अधिक ब्रांडेड शराब जब्त (branded liquor seized) की है। पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया कि पथरोटा पुलिस को आरपीएफ की टीम ने मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे यह शराब और आरोपी को पकड़कर सौंपी है जो संभवत: कहीं खपाने के लिए ले जा रहा था। जब्त शराब की कीमत 29,510 रुपए बतायी जा रही है।
आरपीएफ इटारसी की नयायार्ड पोस्ट से जवान वीरेश कुमार को जुझारपुर रेलवे फाटक के पास तैनात किया गया था। अपनी ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने रेल लाइन के पास जुझारपुर में दो व्यक्ति संदिग्ध हालात में बाइक पर एक लाल रंग का बैग लेकर जाते हुए दिखे। आवाज देकर बुलाया तो वे तरोंदा-धरमकुंडी रोड पर भागने लगे। कुछ दूरी पर उन्होंने बैग को झाडिय़ों में फैंका और एक व्यक्ति बाइक से भाग। दूसरे ने खेतों की तरफ भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम एवं पता विनय तिवारी पुत्र विजय तिवारी, 32 वर्ष निवासी ग्राम छीरपानी थाना पथरौटा जिला होशंगाबाद बताया।
उसके पास लाल रंग के बैग में 100 पाइपर शराब की 8 बोटल एवं रॉयल स्टैग शराब की 9 बोटल मिली जिसकी अनुमानित कीमत 29,510 बताई गई। उसके पास कोई खरीदने का बिल नहीं था। आरपीएफ आरक्षक ने आरोपी को एएसआई बीएस मार्को के साथ पोस्ट पर लेकर आये। यहां से अग्रिम कार्रवाई के लिए पथरोटा थाना को सुपुर्द कर दिया।