सैप्टिक टैंक सफाई में नागरिकों को दिक्कत पर सभापति नाराज

Post by: Aakash Katare

इटारसी। नगरपालिका में नागरिकों के सैप्टिक टैंक सफाई के आवेदन को एक महीने से अधिक होने पर भी सफाई न होने की शिकायत नागरिकों द्वारा सभापति राकेश जाधव को की। श्री जाधव ने इटारसी नगर पालिका गैरिज में जा कर अधिकारियों से नाराजी व्यक्त की।

स्वच्छता अधिकारी राजेश महोबिया व स्वदेश मुकद्दम ने बताया कि वैक्यूम मशीन खराब होने से टैंक सफाई के आवेदन पेंडिंग हुए हैं। सभापति राकेश जाधव ने सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले (CMO Mrs. Hemeshwari Patle) को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए जल्द वैक्यूम टैंक दुरस्त करने की बात कही ताकि नागरिकों के समय पर टैंक सफाई हो सके।

जाधव ने नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई में हो रही देरी के कारण नागरिक प्रायवेट रूप से टैंक साफ करा रहे हैं जिससे उन्हें तीन हजार से नौ हजार रुपए तक अतिरिक खर्च करना पड़ रहा है। नागरिकों की मजबूरी का फायदा प्रायवेट टैंक सफाई वाले उठा रहे हैं। नगर पालिका अधिकारियों (municipal officials) को प्रायवेट टैंक सफाई वाले जो नगर पालिका में बिना पंजीयन के नागरिकों से टैंक सफाई के नाम पर लूट कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए के निर्देश दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!