इटारसी। जिले में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों के आसार हैं। मौसम विभाग केअनुसार होशंगाबाद, भोपाल,इंदौर, उज्जैन, शहडोल एवं जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।
इसी तरह से होशंगाबाद संभाग के अलावा भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने/गिरने की संभावना भी जतायी जा रही है। 24 एवं 25 जनवरी को न्यूनतम तापमानों में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी होने का अनुमान भी हे।
पिछले चौबीस घंटे के मौसम पर नजर दौड़ाई जाए तो चंबल संभाव के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा।