इटारसी। होशंगाबाद संभाग के जिलों में फिर से बारिश (Rain) के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग (Weather Department) ने 16 और 17 मार्च को एक नया सिस्टम बनने की संभावना जतायी है। इसके अनुसार वातावरण में नमी बढ़ेगी और बादल छाएंगे। गरज-चमक के साथ बौछारें पडने के की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग (Weather Department) के आज दोपहर में जारी बुलेटिन के अनुसार भोपाल, होशंगाबाद एवं सागर संभाग के जिलों में तथा जबलपुर, सिवनी, मंडला जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इसी तरह भोपाल एवं होशंगाबाद संभाग के जिलों के साथ ही दमोह, सागर और छतरपुर जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना है। मौसम के इस प्रभाव से 18 एवं 19 मार्च को अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है।