गर्ल्स स्कूल पुरानी इटारसी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चंद्रयान और राम मंदिर छाया रहा

Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) में गणतंत्र दिवस समारोह जिम्मी कैथवास (Jimmy Kaithwas) पार्षद के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस मना। इस अवसर पर अरुण चौधरी (Arun Chaudhary) विधायक प्रतिनिधि, अशोक मालवीय मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, मयंक मेहतो ( (Mayank Mehto) ) मंडल अध्यक्ष विशेष अतिथि रहे।

मुख्य अतिथि जिम्मी कैथवास एवं उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में प्राचार्य ने ध्वज फहराया। प्राचार्य ने स्वागत भाषण में कहा कि मैं कर्म योद्धा एवं कर्मयोगी की तरह विद्यालय के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहूंगी। उन्होंने शिक्षा विभाग से अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya) व्यायाम शिक्षक को जिला मुख्यालय पर शिक्षा मंत्री एवं परिवहन मंत्री द्वारा सम्मानित करने पर विद्यालय परिवार की ओर बधाई दी। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चंद्रयान-3 पर आधारित देश की उपलब्धि का संदेश देता हुआ सामूहिक नृत्य, राम मंदिर पर आधारित अवध में राम आएंगे सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।

वर्ष भर राष्ट्रीय एवं राज्य सहित जिला संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के मेघावी छात्र एवं उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले तीरंदाजी खेल के विद्यालय खिलाड़ी अंजलि मेहरा, मुस्कान कश्यप, आशु जायसवाल, राज्य स्तर आर्चरी, पिद्दू एवं मिनी गोल्फ के खिलाडिय़ों माया, पलक गोस्वामी, दिव्या धुर्वे, निकिता, प्रेरणा रिया नरवर, नंदनी, सभी तीरंदाजी खिलाड़ी, योगिता खुशी कीर, लाली राय मिनी गोल्फ, वंशिका यादव, मंजू कैथवास पिड्डू को स्वर्ण पदक पहनकर सम्मानित किया। कला, संस्कृति, विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया। संचालन गीता चौधरी एवं रेखचंद प्रजापति ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!