विधायक निधि से बच्चों को मिलेगी सौगात

Post by: Poonam Soni

इटारसी। न्यास कालोनी में विधायक निधि से निर्मित पाथवे और बच्चों के लिए बैडमिंटन ग्राउंड (Badminton ground) का काम वात्सल्य हास्पिटल के पीछे वाले मैदान पर प्रारंभ हो गया है। विधायक डॉ सीतासरण शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने विधायक निधि दो लाख की राशि स्वीकृत की है।
पूर्व पार्षद अम्रता मनीष ठाकुर ने बताया कि न्यास कालोनी में विधायक डॉ शर्मा और भाजपा नेता जगदीश मालवीय के सहयोग से दोनों वार्डों में लगातार विकास के कार्य चल रहे हैं और नव वर्ष की पावन दिवस वार्ड 14 में निर्मित पंचवटी उद्यान वार्ड वासियों को समर्पित होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!