इटारसी। पॉस्टर्स फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (Posters Fellowship and Christian Youth Association) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली खजूर रविवार रैली प्रदेश एवं शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए स्थगित कर दी है। इस वर्ष 28 मार्च खजूर रविवार को रैली का आयोजन किया जाना था। लेकिन, संगठन की बैठक में रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया। इस बैठक में रेवरेंड डॉक्टर सुभाष पवार, रेवरेंड जेडी खान, रेवरेंट राहुल दास, फादर जॉय, एसोसिएशन अध्यक्ष जयराज सिंह भानू, डॉ कैरोलिन जेम्स मेहता, अमित जोनाथन, विनोद दास, वीनू हैरी, मनोज राज ,आशीष राज ,शैलेंद्र बेंजामिन, प्राचीन एडवर्ड खेड़ा, राहुल विक्टर, जोंटी विश्वास, बोनी जैकब, लेंसी हेराल्ड एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।