इटारसी। कोरोना काल में बंद हुए सिनेमा हाल प्रारंभ हो गये हैं। गोल्डमार्क सिनेमा (Goldmark Cinema) में पहली फिल्म सूरज पे मंगल भारी (Film Suraj pe mangal bhari) का प्रदर्शन प्रारंभ हुआ है। इसके शो दोपहर 12, 3,6 और रात 9 बजे के चल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान सुरक्षा के लिए बनी गाइड लाइन और निर्देशों के अंतर्गत टाकीज हाल में फिल्म का प्रदर्शन प्रारंभ हो गया है। फिलहाल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ फिल्म दिखाई जा रही है। टॉकीज हाल में प्रवेश के वक्त और हर शो के बाद भी सेनेटाइजेशन के साथ ही बिना मास्क लगाये किसी को भी टॉकीज हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
247 दिन बंद रहे शो
कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक दौर में टोटल लॉकडाउन से करीब दस दिन पूर्व 13 मार्च से ही टॉकीजों को बंद करा दिया गया था। इस तरह आठ माह और दो दिन टाकीज बंद रहने के बाद आज रविवार से एक मल्टीप्लेक्स गोल्डमार्क (Multiplex goldmark) ही प्रारंभ हो सका है। दिनों की गणना करें तो टाकीज हाल (taakeej haal) 247 दिन बंद रहे हैं।