होशंगाबाद। बारिश के दौरान बहकर पावन नर्मदा के तट पर जमी मिट्टी और कचरे को ग्राम पर्रादेह के सरपंच और उनकी मित्रमंडली ने श्रमदान करके साफ किया और ग्राम पंचायत के गांव हासलपुर के पास से होकर गुजर रहीं नर्मदा (Narmada Ghat, Hoshangabad) के घाट को फिर से साफ-सुथरी छवि प्रदान की। इस वर्ष बाढ़ का रूप भयानक था। न सिर्फ गांवों में नर्मदा का पानी प्रवेश कर गया था बल्कि कई जगह तो घाट भी क्षतिग्रस्त हो गये थे। तेज बहाव के बावजूद यहां के हाल में निर्मित घाट को कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्राम पंचायत पर्रादेह के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने ग्राम हासलपुर में नर्मदा के नवनिर्मित घाट की सफाई के लिए श्रमदान किया। उनका साथ उनकी मित्रमंडली के रिंकू वर्मा, राहुल गोदरे, विजय राकेश गुप्ता, मोनू योगेश वर्मा आदि ने किया। सभी ने घाट की मिट्टी साफ करके दूर की। सफाई के बाद घाट साफ-सुथरा नजर आने लगा।