स्वच्छता सर्वेक्षण : शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में ऑनलाइन दे सकते हैं फीडबैक

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया नागरिकों से अनुरोध
इटारसी। नगरवासियों का सही जवाब स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) में नगर को बेहतर अंक दिला सकते हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के फीडबैक (Feedback) को लेकर नगर पालिका के प्रयास चल रहे हैं। लेकिन, अभी भी नागरिकों से जितनी इसमें शरीके होने की आशा है, उसका अभाव बना हुआ है। नागरिकों की भागीदारी से नगर को अच्छी रैंकिंग मिल सकती है। नगर पालिका (Municipality) की टीम स्कूल (School), कॉलेज (College) और नगर में कई जगह जाकर नागरिकों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है।

DREAM INDIA
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भी स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरूआत हो चुकी है। जनता से शहर की समस्या के बारे में फीडबैक लिया जा रहा रहा है। नगर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में प्रतिभागी है। आज भी नगर पालिका के स्वच्छता विभाग की टीम ने महावीर जैन स्कूल (Mahaveer Jain School), ड्रीम इंडिया स्कूल (Dream India School) और नालंदा पब्लिक स्कूल (Nalanda Public School) में जाकर वहां के स्टाफ से फीडबैक फार्म भरवाये। इसके अलावा स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भी फीडबैक फार्म भरे। मुख्य नगर पालिका अधिकार श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने नागरिकों से अपने परिजनों, रिश्तदारों और परिचितों से भी फीडबैक देने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!