सीएमओ ने देखी नालों की सफाई व्यवस्था

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत चल रहे नाले-नालियों का सफाई कार्य देखा।

उन्होंने लाल मैदान (Lal Maidan), बीओटी काम्पलेक्स (BOT Complex) और बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। बाजार में दुकानों के आसपास गंदगी मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई।
सीएमओ श्रीमती पटले ने लाल मैदान के पास स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (RK Tiwari) के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई हैं उन्हें तुरंत पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और जिन दुकानों के पास गंदगी मिली तो दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान चावल लाइन के पीछे तीन दुकानों पर 21 सौ रुपए का जुर्माना किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!