कलेक्टर के निर्देश संपति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित कराएं

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के उपरांत संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 24 घंटे, 48 घंटे एवं 72 घंटे में की जाने वाली कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने विधानसभा वार समीक्षा कर निर्वाचन घोषणा से पूर्व मतदाता सूची के शेष मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले आवेदन तथा फार्म आर्ट के आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इस कार्य की मॉनिटरिंग करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि एसएसटी के लिए जिन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है वह ड्यूटी पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने फसल गिरदावरी की भी तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने फसल गिरदावरी में गति लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!